रेमेडिसिविर कोरोना मरीजों को नहीं मिल पा रही, ऐसे जानिए देश में कहां उपलब्ध है ये दवा
NDTV India
ऐसी कुछ जगहें हैं, जहां आप चेक कर सकते हैं कि ये दवा उपलब्ध है या नहीं. देश की बड़ी फार्मा कंपनी रेड्डी लैबोरेटरीज ( Dr Reddys Laboratories) की ऑफिशियल वेबसाइट ने रेमेडिसिविर और फेविपिराविर (Favipiravir) की तमाम जगहों पर उपलब्धता को लेकर सूची जारी की है.
कोरोना के मरीजों की जान बचाने में अहम मानी जाने वाली रेमेडेसिविर (Remdesivir) दवा की किल्लत कई राज्यों में साफ महसूस की जा रही है. डॉक्टरों के परामर्श वाले पर्चे लिए तीमारदार अस्पताल दर अस्पताल भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ ही मायूस लौटना पड़ रहा है. हालांकि ऐसी कुछ जगहें हैं, जहां आप चेक कर सकते हैं कि ये दवा उपलब्ध है या नहीं. देश की बड़ी फार्मा कंपनी रेड्डी लैबोरेटरीज ( Dr Reddy's Laboratories) की ऑफिशियल वेबसाइट ने रेमेडिसिविर और फेविपिराविर (Favipiravir) की तमाम जगहों पर उपलब्धता को लेकर सूची जारी की है.More Related News