
रेमडेसिविर: गुजरात में बीजेपी के इंजेक्शन बांटने पर क्या कहता है क़ानून
BBC
बीजेपी की तरफ़ से लोगों को मुफ़्त में कोरोना संक्रमण की दवा का वितरण करने पर कई सवाल खड़े हुए हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि बीजेपी के पास ये इंजेक्शन आए कहां से?
गुजरात के सूरत शहर में बीजेपी कोरोना संक्रमण के इलाज में उपयोगी रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण कर रही है. पिछले हफ़्ते शुक्रवार को गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा था कि बीजेपी सूरत में रेमडेसिविर के पाँच हज़ार इंजेक्शंस बांटेगी. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष ने ये घोषणा ऐसे समय में की जब एक तरफ़ गुजरात में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर बवाल मचा हुआ है तो दूसरी ओर गुजरात हाईकोर्ट ने भी इस मुद्दे पर राज्य सरकार को फटकार लगाई है. ऐसे में बीजेपी की तरफ़ से लोगों को मुफ़्त में कोरोना संक्रमण की दवा का वितरण करने पर कई सवाल खड़े हुए हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि बीजेपी के पास ये इंजेक्शन कहां से आए? एक साथ पाँच हज़ार इंजेक्शन का इंतज़ाम करने पर बीजेपी पर दवा की जमाख़ोरी के भी आरोप लग रहे हैं. हालांकि भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि लोगों की सेवा के लिए ये इंजेक्शन बांटे जा रहे हैं और इसका इंतज़ाम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने संसाधनों से किया है. पार्टी का ये भी कहना है कि अगर ज़रूरत होगी तो बीजेपी आने वाले दिनों में फिर से इस इंजेक्शन का वितरण करेगी. इसके अलावा ये भी सवाल उठाया जा रहा है कि बीजेपी के पास दवा वितरण का परमिट न होने के बावजूद वो दवा वितरण का काम कैसे कर सकती.More Related News