
रेमडेसिविर इंजेक्शन घोटाले में कार्रवाई, फार्मासिस्ट-सिस्टर समेत कई अन्य पर गिरी गाज
ABP News
कानपुर के सरकारी अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर हुए घोटाले में प्रशासन ने कार्रवाई की है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद फर्मासिस्ट, सिस्टर व वॉर्ड ब्वाय पर सख्त एक्शन लिया गया है.
Action in Remdesivir Injection scam in Kanpur : कानपुर के हैलट अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जिलाधिकारी की रिपोर्ट के बाद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ संजय काला ने दो फार्मासिस्ट और एक सिस्टर इंचार्ज को निलम्बित कर दिया. वहीं, संविदा पर तैनात 60 से 70 वार्ड ब्वॉय, नर्स और सफाईकर्मियों को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है. मामले में किसी भी डॉक्टर की लापरवाही नहीं पायी गयी, जबकि डॉक्टर की सिफारिश पर ही इंजेक्शन जारी किए जाते हैं. काला बाजारी में वॉर्ड ब्वॉय गिरफ्तार हुआ थाMore Related News