![रेमडिसिविर का वितरण, विधायक जीशान सिद्दीकी और सोनू सूद की भूमिका की जांच का आदेश](https://i.ndtvimg.com/i/2015-12/bombay-high-court_650x400_81449736723.jpg)
रेमडिसिविर का वितरण, विधायक जीशान सिद्दीकी और सोनू सूद की भूमिका की जांच का आदेश
NDTV India
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार से सोशल मीडिया के माध्यम से महत्वपूर्ण एंटी-वायरल ड्रग रेमडिसिविर के कथित अवैध वितरण के संबंध में विधायक जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सोनू सूद की भूमिका की गंभीरता से जांच करने का आदेश दिया है.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार से सोशल मीडिया के माध्यम से महत्वपूर्ण एंटी-वायरल ड्रग रेमडिसिविर के कथित अवैध वितरण के संबंध में विधायक जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सोनू सूद की भूमिका की "गंभीरता से जांच" करने का आदेश दिया है.More Related News