रेप और हत्या की सजा पूरी कर आया बाहर, फिर दोहराई 5 साल पहले वाली वही कहानी
AajTak
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रिक्शा चालाक ने रेप में नाकाम होने पर 24 साल की लड़की की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी साइको किलर है. पांच साल पहले भी उसने 7 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या कर दी थी. बाल सुधार गृह से छूटने के बाद उसने फिर उसी तरह घटना को अंजाम दिया.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में साइको किलर ने रेप में नाकाम होने पर लड़की की हत्या कर दी. आरोपी कुछ समय पहले ही बाल सुधार गृह से सजा पूरी करके बाहर आया था. 5 साल पहले भी आरोपी ने लड़की की रेप के बाद हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला लखनऊ के बंथरा इलाके का है. नर्सिंग कोर्स कर चुकी एक 24 साल की एक लड़की नौकरी की तलाश में थी. सोमवार को उसे 22 साल का रिक्शा चालाक रामप्रताप लड़की से मिला. उसने कहा कि गांव के पास ही उसके परिजन रहते है. वह उसे नौकरी दिलाने में मदद कर सकते हैं. इस तरह लड़की को बहला फुसलाकर वह उसे सुनसान इलाके की तरफ ले गया. थोड़ी दूर जाने के बाद उसने रिक्शा खराब होने का बहाना किया तो लड़की रिक्शा से उतरकर पैदल जाने लगी.
रेप में नाकाम होने पर की हत्या:
इसके बाद आरोपी उसे पकड़कर जंगल की तरफ ले गया और वहां उसका रेप करने की कोशिश की. लड़की उससे बचने के लिए चिखने-चिल्लाने लगी. इस दौरान वहां से गुजर रहे गांव वाले उसकी आवाज सुनकर मदद के लिए दौड़ने लगे. आरोपी को इस बात की भनक लगते ही उसने लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और वहां से भागने लगा.
पहले भी कर चुका 7 साल की बच्ची का रेप
लड़की की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने आरोपी को पकड़कर तुरंत उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी रिक्शा चालाक रामप्रताप पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है. उसने 16 साल की उम्र में भी एक 7 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी थी. नाबालिग होने के कारण उसे बाल सुधार गृह भेजा गया था. मगर, वहां से छूटने के बाद उसने दोबारा उसी पैटर्न में हत्या की है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.