रेनॉ ने भारत में अपनी इस पॉपुलर एसयूवी का उत्पादन बंद किया
NDTV India
लगभग एक दशक तक कॉम्पैक्ट एसयूवी बेचने के बाद, रेनॉ इंडिया ने डस्टर का उत्पादन बंद कर दिया है. भारत उन कुछ बाजारों में से एक था जो अभी भी पहली पीढ़ी के डस्टर को बेचता है, जबकि विश्व स्तर पर, दूसरी पीढ़ी का मॉडल 2017 से बिक्री पर है.
रेनॉ इंडिया ने देश में अपनी लोकप्रिय डस्टर कॉम्पैक्ट SUV का निर्माण बंद कर दिया है. कंपनी के सहायक ब्रांड Dacia के माध्यम से इसे कई बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था. भारत उन कुछ देशों में से एक था जो अभी भी पहली पीढ़ी के डस्टर को बेचता है, जबकि विश्व स्तर पर, दूसरी पीढ़ी का मॉडल 2017 से बिक्री के लिए आ चुका है. डस्टर वह एसयूवी थी जिसने भारत में रेनॉ को पहचान देने के साथ ही देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी का चलन शुरू किया. हालांकि, अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में, जो बेहतर डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और कहीं अधिक एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं के मुकाबले रेनॉ डस्टर बहुत पुरानी दिखती है, साथ ही कंपनी ने पिछले साल काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च किया था, जो वर्तमान में भारत में कार निर्माता का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है. जिसके बाद ही कंपनी ने यह फैसला लिया है कि कम से कम अभी के लिए डस्टर की ज़रूरत नहीं है.