![रेनॉ ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की ध्वजवाहक मैरी कॉम को काइगर एसयूवी उपहार में दी](https://c.ndtvimg.com/2021-08/mu2pofjo_renault-gifts-indiamade-kiger-subcompact-suv-to-tokyo-olympics-2020-flag-bearer-mc-mary-kom_625x300_29_August_21.jpg)
रेनॉ ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की ध्वजवाहक मैरी कॉम को काइगर एसयूवी उपहार में दी
NDTV India
रेनॉ इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम मामिलपल्ले ने काइगर एसयूवी की चाबियां बॉक्सर को सौंपी और उन्हें देश के लिए प्रेरणा बनने के लिए बधाई दी.
रेनॉ इंडिया ने छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज और टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की ध्वजवाहक मंगटे चुंगनेइजैंग मैरी कॉम को एक काइगर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी तोहफे में दी है. रेनॉ इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम मामिलपल्ले ने काइगर एसयूवी की चाबियां बॉक्सर को सौंपी और उन्हें देश के लिए प्रेरणा बनने के लिए बधाई दी. हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक खेलों में शाइनी विल्सन और अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद भारत की ध्वजवाहक बनने वाली मैरी कॉम तीसरी महिला एथलीट बनीं.More Related News