रेनॉ ट्राइबर ने 1 लाख बिक्री का आंकड़ा छुआ, लॉन्च हुआ कार का लिमिटेड एडिशन
NDTV India
नई रेनॉल्ट ट्राइबर लिमिटेड संस्करण आरएक्सटी संस्करण पर आधारित है और इसे मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में पेश किया जाएगा,और एमपीवी में कॉस्मेटिक अपग्रेड देखने को मिलेंगे.
रेनॉ इंडिया ने इस महीने ट्राइबर एमपीवी की एक लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर एक नया मुकाम हासिल किया है. इस एमपीवी को 2019 में लॉन्च किया गया था. यह कंपनी की तरफ से काफी ज्यादा बेचे जाने वाली कार है जो कि कम दामों पर 7-सीटर विकल्प को प्रस्तुत करती है और अपने आप में एक नई पेशकश है. लगभग ढाई वर्षों में ऐतिहासिक बिक्री का आंकड़ा हासिल करने के बाद, रेनॉल्ट ने नई ट्राइबर लिमिटेड संस्करण रु. 7.24 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. नया लिमिटेड एडिशन रेनो ट्राइबर आरएक्सटी वेरिएंट पर आधारित है और इसे मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में पेश किया जाएगा.