रेनॉ काईगर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में ₹ 33,000 तक का इज़ाफा हुआ
NDTV India
कार की नई कीमतें अब रु 5.45 लाख से शुरु होकर रु. 9.75 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती हैं.
रेनॉ इंडिया ने काईगर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में वृद्धि की है जो कि वेरिएंट के आधार पर रु 3,000 से लेकर रु 33,000 तक है. फ्रांसिसी कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसयूवी की नई कीमतों को अपडेट किया है. एसयूवी को भारतीय बाजार में फरवरी में रु 5.45 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत थी रु 9.55 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली). ध्यान दें, कार के सबसे वेरिएंट आरएक्सई एनर्जी एमटी, आरएक्सटी टर्बो सीवीटी और आरएक्सजेड टर्बो सीवीटी की कीमतें नही बदली हैं. इन वेरिएंट्स को छोड़कर, सभी वेरिएंट्स में के दाम बढ़ें हैं, जिसमें डुअल-टोन मॉडल भी शामिल हैं. एसयूवी की कीमतें अब रु 5.45 लाख से रु 9.75 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती हैं.More Related News