![रेनॉ काइगर बनाम बाकी सबकॉम्पैक्ट SUV: कारों की कीमतों की तुलना](https://c.ndtvimg.com/2021-02/h3c357h8_renault-kiger_625x300_16_February_21.jpg)
रेनॉ काइगर बनाम बाकी सबकॉम्पैक्ट SUV: कारों की कीमतों की तुलना
NDTV India
कीमत के मामले में इस कार ने निसान मैग्नाइट को रु 4,000 पीछे छोड़ दिया है, वहीं बाकी मॉडल्स के मुकाबले नई काइगर बहुत किफायती है. पढ़ें कीमतों की तुलना...
रेनॉ इंडिया ने लंबा इंतज़ार कराने के बाद काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत बहुत आकर्षक है. 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन वाले बेस मॉडल की एक्सशोरूम कीमत रु 5.45 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए रु 9.55 लाख है और इस मॉडल के साथ 1.0-लीटर टर्बो इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. रेनॉ काइगर लॉन्च होते ही सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की सबसे सस्ती कार बन गई है. कीमत के मामले में इस कार ने निसान मैग्नाइट को रु 4,000 पीछे छोड़ दिया है, वहीं बाकी मॉडल्स के मुकाबले नई काइगर बहुत किफायती है. हम इस खबर में रेनॉ इंडिया की हालिया लॉन्च काइगर और बाकी सबकॉम्पैक्ट SUV की कीमतों में तुलना कर रहे हैं. नेचुरली एस्पिरेटेड मॉडल रेनॉ काइगर मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा ह्यून्दे वेन्यू किआ सॉनेट फोर्ड एकोस्पोर्ट निसान मैग्नाइट कीमतें रु 5.45 लाख - रु 8.00 लाख रु 7.39 लाख - रु 11.40 लाख रु 6.87 लाख - रु 8.45 लाख रु 6.79 लाख - रु 8.55 लाख रु 7.99 लाख - रु 11.19 लाख रु 5.49 लाख - रु 7.69 लाख टर्बो मॉडल रेनॉ काइगर ह्यून्दे वेन्यू किआ सॉनेट टाटा नैक्सॉन महिंद्रा XUV300 निसान मैग्नाइट कीमतें रु 7.14 लाख - रु 9.55 लाख रु 8.64 लाख - रु 11.67 लाख रु 9.49 लाख - रु 12.49 लाख रु 7.09 लाख - रु 10.86 लाख रु 7.95 लाख - रु 10.97 लाख रु 6.99 लाख - रु 9.59 लाखMore Related News