रेनॉ काइगर ने ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4 स्टार हासिल किए
NDTV India
रेनॉ इंडिया ने अब तक का सबसे अच्छा क्रैश टेस्ट प्रदर्शन दिखाया है, काइगर सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी सामने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए काफी मजबूत अंक हासिल कर पाई है.
2022 में ग्लोबल एनकैप के Safer Cars For India कार्यक्रम के तहत कुछ नए क्रैश टैस्ट किए गए हैं. इनमें से कुछ कारें हैं निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर. दोनो ही रेनॉ-निसान के CMFA प्लेटफॉर्म पर बनी हैं जो छोटी कारों के लिए तैयार किया गया है. टैस्ट की गई इन दोनो कारों में काफी कुछ एक समान है जिसमें प्लेटफॉर्म, इंजन और कई पार्ट्स शामिल हैं. carandbike को मिली है इस टैस्ट की एक्लुसिव झलक जिसे जर्मनी में ADAC लैब में अंजाम दिया गया है.
More Related News