
रेनॉ काइगर के वेरिएंट्स की तमाम जानकारीः जानें सभी फीचर्स के बारे में
NDTV India
रेनॉ काइगर की बिक्री भारत में शुरू हो गई है और फिलहाल ये भारत की सबसे किफायती सबकॉम्पैक्ट SUV है. जानें किन फीचर्स से लैस हैं चारों वेरिएंट्स?
रेनॉ काइगर की बिक्री भारत में आखिरकार शुरू हो गई है और फिलहाल ये भारत की सबसे किफायती सबकॉम्पैक्ट SUV है. रेनॉ ने काइगर की दिल्ली में शरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 5.45 लाख रखी है जो 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन वाले मॉडल के दाम हैं. कंपनी ने कार 1.0-लीटर टर्बो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी इस कार को पेश किया है जिसके टॉप मॉडल की कीमत रु 9.55 लाख तक जाती है. काइगर चार वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है जिनकी जानकारी हम आपको इस खबर में विस्तार से दे रहे हैं.More Related News