रेनॉ इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के लिए शुरू किया काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV का निर्यात
NDTV India
रेनॉ इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपनी नई सबकॉम्पैक्ट SUV काइगर का निर्यात शुरू कर दिया है. जानें पहले जत्थे में कितनी काइगर का किया गया निर्यात?
रेनॉ इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपनी नई सबकॉम्पैक्ट SUV काइगर का निर्यात शुरू कर दिया है. कंपनी ने 760 काइगर का पहला जत्था चेन्नई बंदरगाह से रवाना किया है जिसे हरी झंडी रेनॉ इंडिया के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, वेंकटराम मामिल्लपल्ली और कामराजर पोर्ट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, आईएएस, सुनील पालीवाल ने दिखाई है. रेनॉ काइगर को चार मुख्य वेरिएंट आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सज़ैड में पेश किया गया है. कंपनी ने नई कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों विकल्पों में लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 5.64 लाख से रु 10.08 लाख तक जाती है.More Related News