
रेनॉ इंडिया अप्रैल 2021 से बढ़ाएगी कारों की कीमतें, इसी साल में दूसरा इज़ाफा
NDTV India
जनवरी में भी रेनॉ ने दाम रु 28,000 तक बढ़ाए थे. तब कंपनी ने कहा था कि लागत मूल्य में बढ़त के चलते कीमतें बढ़ी हैं. जानें और किन कंपनियों ने बढ़ाए दाम?
रेनॉ इंडिया ने अप्रैल 2021 से देश में सभी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि सभी कारों की कीमतों में इज़ाफा किया जाएगा जहां वेरिएंट और मॉडल के हिसाब से यह बढ़ोतरी होगी. अपने आधिकारिक बयान में रेनॉ इंडिया ने कहा है कि वाहन के दाम बढ़ाने की वजह लागत मूल्य में इज़ाफा है जिनमें स्टील के दाम, एल्युमीनियम और प्लाटिक के दाम में बढ़ोतरी है. यह पहली बार नहीं जब रेनॉ ने 2021 में कारों की कीमतें बढ़ाई हैं, इससे पहले जनवरी में भी कंपनी ने दाम रु 28,000 तक बढ़ाए थे. उस समय कंपनी ने कहा था कि लागत मूल्य में बढ़ोतरी के चलते कीमतें बढ़ाई गई हैं.More Related News