रेणुका स्वामी मर्डर केस: मशहूर कॉमेडियन से पूछताछ करेगी पुलिस, इस वजह से भेजा गया नोटिस
AajTak
बंगलुरु के हाई प्रोफाइल रेणुका स्वामी मर्डर केस की जांच कर रही पुलिस टीम ने कन्नड सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन चिक्कन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस संबंध में एक कानूनी नोटिस सोमवार को भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि वारदात वाले दिन वो सुपरस्टार दर्शन के साथ पार्टी कर रहे थे.
बंगलुरु के हाई प्रोफाइल रेणुका स्वामी मर्डर केस की जांच कर रही पुलिस ने कन्नड सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन चिक्कन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस संबंध में एक कानूनी नोटिस सोमवार को भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि वारदात वाले दिन वो सुपरस्टार दर्शन के साथ पार्टी कर रहे थे.
बंगलुरु पुलिस इस मामले में सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा और उनकी महिला मित्र एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा सहित 19 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब 37 वर्षीय कॉमेडियन एक्टर चिक्कन्ना से पूछताछ करने का निर्णय लिया गया है. वो आठ जून की रात को दर्शन के साथ एक पब में मौजूद थे.
इस मामले में एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को दर्शन थुगुदीपा और पवित्रा गौड़ा सहित 10 आरोपियों को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. इनमें आरोपी नंबर 1 पवित्रा गौड़ा, 2 दर्शन, 3 पवन, 4 राघवेंद्र, 5 नंदीश, 6 जगदीश, 7 अनु, 10 विनय, 11 नागराजू, 12 लक्ष्मण, 13 दीपक, 14 प्रदोष और 16 केशवमूर्ति का नाम शामिल है. बचे हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. पुलिस को उनसे अब पूछताछ की जरूरत नहीं है.
पुलिस जांच में पता चला है कि दर्शन हत्यारोपियों से व्हाट्सऐप के जरिए पूरी रात वारदात के दौरान जुड़े हुए थे. रेणुका को अगवा करने के बाद दर्शन के पास लाया गया था, जहां उन्होंने उसे बेल्ट से जमकर मारा-पीटा था. इसके बाद अपराधियों के हवाले कर दिया, जिन्होंने उसे बुरी तरह टार्चर किया.
पूरी वारदात को बंगलुरु के पट्टनगेरे गांव में अंजाम दिया गया. मौका-ए-वारदात से दर्शन के जाते ही रेणुका स्वामी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इसके बाद एक आरोपी पवन ने व्हाट्सऐप के जरिए इसकी सूचना एक्टर को दी थी. फिर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई.
सभी आरोपी शव लेकर कामाक्षीपाल्या पहुंचे. वहां नाले के पास फेंक दिया. इसके बाद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया, जहां 30 लाख रुपए के विवाद की बात कही गई. पुलिस को आरोपियों की बात पर भरोसा नहीं हुआ, तो उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपियों ने सच उगल दिया.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.