
रेड एंबिएंट लाइट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 521 लीटर बूट स्पेस के साथ कैसी है फोक्सवैगन वर्टस
ABP News
क्वालिटी के मामले में टिपिकल फोक्सवैगन महसूस कराती है जबकि 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10 इंच की टच स्क्रीन भी मिलती है.
हाल ही में फोक्सवैगन ने हमें दो अलग-अलग ट्रिम ऑप्शन के साथ वर्टस सेडान को दिखाया. डायनेमिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन है जबकि जीटी वैरिएंट परफॉरमेंस लाइन में सबसे स्पोर्टी वर्जन है. हमने जीटी वैरिएंट को अच्छी तरह से देखा था, क्योंकि यह वर्टस का सबसे डिजायरेबल पहलू है और इसकी ज्यादा अग्रेसिव स्टाइलिंग है. यहां उसी का हमारा फर्स्ट लुक रिव्यू है.
एक्सटीरियरवर्टस बड़ी है और 4651 मिमी की लंबाई के साथ काफी लंबी भी है. इसका मतलब है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे लंबी सेडान है. इसका मतलब यह भी है कि यह अगले सेगमेंट से रिलेटिड है. GT लाइन ओवरबोर्ड पर जाए बिना बहुत सारे स्पोर्टी डिटेल्स जोड़ती है. डिजाइन फोक्सवैगन रेंज के समान है लेकिन लुक अब और ज्यादा अग्रेसिव है. फ्रंट-एंड विशेष रूप से शार्प फॉगलैम्प एनक्लोजर के साथ हेडलैम्प्स के साथ ग्रिल को अच्छी तरह से मिलाता है. फोक्सवैगन डिज़ाइन हमेशा शार्प लाइन और लंबी कैरेक्टर लाइन के बारे में होता है जो डोर से होकर रियर टेल-लैंप से मिलती है.