
रेडमी ने लॉन्च किए 4 नए स्मार्टफोन, जानिए किसमें क्या हैं फीचर्स और कितनी है कीमत
ABP News
Redmi Note 11 Pro Plus में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल मैमोरी दी गई है.
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी ने अपने 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इनमें कम बजट के स्मार्टफोन भी शामिल हैं. इसके साथ ही इनमें 5जी स्मार्टफोन भी हैं. यह फोन रेडमी 10 और 11 सीरीज के हैं. यहां हम आपको चारों स्मार्टफोन्स की कीमत और उनके फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.
Redmi Note 11 Pro Plus में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का एक कैमरा 8 और एक 2 मेगापिक्सल का हैै. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है. यह 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फोन 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. इसके 6GB RAM + 128GB वैरिएंट की कीमत 369 डॉलर (करीब 28000 रुपये), 8GB RAM + 128GB वैरिएंट की कीमत 399 डॉलर (करीब 30250 रुपये) और 8GB RAM + 256GB वैरिएंट की कीमत 499 डॉलर (करीब 37800 रुपये)है.