रेजिडेंट डॉक्टर्स ने रामदेव के बयान का किया विरोध प्रदर्शन, सरकार से एक्शन लेने की मांग
ABP News
रामदेव की टिप्पणी से आहत दिल्ली के कई अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत प्रदर्शन किया. विरोध स्वरूप कई डॉक्टरों ने बांहों पर काली पट्टी बांधी.
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स ने ब्लैक डे साइलेंट प्रोटेस्ट किया. यह प्रोटेस्ट बाबा रामदेव के बयान के खिलाफ किया गया. डॉक्टर्स ने अपने बाजू पर काला रिबन बांधकर और हाथ में प्ले कार्ड लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया. डॉक्टर्स ने देशभर में प्रदर्शन कर रामदेव के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन की मांग की है. डॉक्टर्स का कहना है कि रामदेव को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए और सरकार को उनके खिलाफ एक्शन भी लेना चाहिए. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फेमा सहित कई चिकित्सीय संगठनों द्वारा बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इसमें दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, एमपी और राजस्थान तक सरकारी अस्पतालों में कार्यरत रेजीडेंट डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन रामदेव बाबा को कानूनी नोटिस थमा चुके हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में एफआईआर भी दर्ज कराई गई हैं. हालांकि रामदेव की तरफ से अपने दिए गए बयान पर सफाई दी गई और कहा गया कि यह डॉक्टर्स या एलोपेथी के खिलाफ नहीं था.More Related News