रेज़ रूम: यहाँ आप खुलकर ग़ुस्सा निकाल सकते हैं
BBC
लोगों के अंदर के ग़ुस्से और निराशा को दूर करने के लिए यहां एक 'रेज रूम' बनाया गया है, जहाँ लोगों को खुलकर तोड़-फोड़ करने की इजाज़त है.
क्या आप तोड़फोड़ करके डिप्रेशन या निराशा से उबर सकते हैं? यह बात सुनने में अजीब लग सकती है लेकिन दक्षिण अफ़्रीका के जोहांसबर्ग शहर में ये अनोखा प्रयोग किया जा रहा है. कोरोना काल में कई लोग डिप्रेशन के शिकार हुए हैं. ऐसे में लोगों के अंदर के ग़ुस्से और निराशा को दूर करने के लिए यहां एक 'रेज रूम' बनाया गया है, जहाँ लोगों को खुलकर तोड़-फोड़ करने की इजाज़त है. हालाँकि कई विशेषज्ञ इसे सही तरीक़ा नहीं मानते और कहते हैं कि ये डिप्रेशन से निपटने का स्थायी इलाज कतई नहीं है. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News