रेखा झुनझुनवाला ने एक झटके में बेच दिए TATA ग्रुप की इस कंपनी के शेयर, स्टॉक टूटा
AajTak
Rekha Jhunjhunwala Sells Stock : रेखा झुनझुनवाला ने Tata Group की सब्सिडियरी कंपनी Rallis India Ltd के कुल 1.6 करोड़ शेयर बेचे हैं. उन्होंने 97,00,000 शेयर 215.05 रुपये के प्राइस पर, जबकि 9,96,091 स्टॉक्स 220.35 रुपये के भाव पर बेचे हैं.
दिवंगत निवेशक और शेयर बाजार (Stock Market) के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुलझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) अपने पति के पोर्टफोलियो को लगातार आगे बढ़ा रही हैं. टाटा ग्रुप से झुनझुनवाला फैमिला का गहरा नाता है, लेकिन इस बार रेखा झुनझुवाला ने TATA की एक कंपनी के शेयर बेच दिए हैं. उन्होंने ब्लॉक डील के जरिए टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी कंपनी Rallis India Ltd में बड़ी हिस्सेदारी का सौदा किया है. ये डील 230 करोड़ रुपये में की गई है.
1.6 करोड़ शेयरों का किया है सौदा बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला ने एनएसई (NSE) पर रैलिस इंडिया (Rallis India) के 1.6 करोड़ शेयरों का सौदा किया है. उन्होंने 97,00,000 शेयर 215.05 रुपये के प्राइस पर, जबकि 9,96,091 स्टॉक्स 220.35 रुपये के भाव पर बेचे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो इन्वेस्टर रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी में अपनी 5.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है.एक ओर जहां झुनझुवाला ने एक करोड़ से ज्यादा स्टॉक सेल किए हैं, तो वहीं टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) ने Rallis India में 97 लाख शेयरों की खरीदारी की है, जो 4.99 फीसदी बनती है. इस खरीद के साथ ही रैलिस इंडिया में टाटा केमिकल्स की हिस्सेदारी बढ़कर 55 फीसदी के पार पहुंच गई है.
स्टॉक सेल की खबर से बिखरा शेयर रेखा झुनझुनवाला द्वारा रेलिस इंडिया के शेयर बेचे जाने की खबर का असर कंपनी के स्टॉक्स पर भी दिखाई दे रहा है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत के साथ ही ये लाल निशान पर खुला और खबर लिखे जाने तक सुबह 11.43 बजे पर गिरावट के साथ 218.95 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का शेयर सुबह 9.15 बजे पर 223 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था. यहां बता दें कि बड़ी हिस्सेदारी बेचने के बावजूद फिलहाल Rallis India में रेखा झुनझुनवाला की स्टॉकहोल्डिंग 43,75,000 शेयरों की है. ये कंपनी में उन्हें 2.25 फीसदी की हिस्सेदार बनाती है.
Titan के शेयरों में बढ़ाया निवेश भले ही टाटा ग्रुप की एक कंपनी में झुनझुनवाला की फैमिली की शेयरहोल्डिंग ताजा डील के बाद कम हो गई है, लेकिन Rakesh Jhunjhunwala ने Tata की ही एक दूसरी कंपनी में अपना निवेश बढ़ाया है. ये कंपनी टाइटन (Titan) है और लगातार उन्हें तगड़ा मुनाफा दे रही है. दिवंगत Rakesh Jhunjhunwala ने टाइटन स्टॉक्स की खरीदारी तब शुरू की थी, जबकि इसकी कीमत महज 3 रुपये थी. इस शेयर ने उनकी नेटवर्थ में जोरदार इजाफा करने में अहम रोल निभाया है. Titan Share की कीमत आज 2,993.20 रुपये पर पहुंच गई है. यही नहीं इसका ऑल टाइम हाई लेवल 3,210.00 रुपये है.
टाइटन में हिस्सेदारी बढ़कर 5.36% हुई रिपोर्ट की मानें तो रेखा झुनझुनवाला ने जून तिमाही में टाइटन के शेयरों की खरीदारी की है. उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा करते हुए 6 लाख से ज्यादा स्टॉक्स खरीदे हैं. Titan में झुनझुनवाला के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर गौर करें तो मार्च तिमाही के लास्ट में उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 5.29 फीसदी थी, जो कि जून 2023 के आखिर में बढ़कर 5.36 फीसदी हो गई थी.
गौरतलब है कि Titan का शेयर रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति में जोरदार इजाफा कर रहा है. बीते कुछ महीनों में स्टॉक की कीमत में आए उछाल के चलते उन्होंने मिनटों में सैकड़ों करोड़ रुपये कमाए हैं. राकेश झुनझुनवाला का निधन बीते साल 14 अगस्त 2022 को हुआ था और इसके बाद से उनकी कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज की जिम्मेदारी उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ही संभाल रही हैं और बिग बुल का पोर्टफोलियो भी वही मैनेज कर रही हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.