![रेखा को मार-मार के बनाया गया था स्टार, जानिए क्या है किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/d1a46f86ece5060364f56652e178e500_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
रेखा को मार-मार के बनाया गया था स्टार, जानिए क्या है किस्सा
ABP News
एक पुराने इंटरव्यू में रेखा ने ये खुलासा किया था कि उन्हें कभी एक्ट्रेस नहीं बनना था. जब हिंदी फिल्म के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था थो उन्होंने उस वक्त साफ साफ इंकार कर दिया था.
अगर एक्ट्रेस रेखा का नाम लिया जाए जो एक तस्वीर आंखों में खुद ब खुद उभर आती है. और वो तस्वीर बेहद ही खूबसूरत भी है. आज रेखा फिल्मों में नजर नहीं आतीं लेकिन फिर भी वो सुपरस्टार हैं. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू करने वालीं रेखा साउथ एक्ट्रेस थीं और फिर किस्मत उन्हें बॉलीवुड ले आईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा कभी अभिनेत्र बनना ही नहीं चाहती थीं बल्कि उन्हें तो मार मार कर एक्ट्रेस बनाया गया.
इंटरव्यू में रेखा ने किया था खुलासाएक पुराने इंटरव्यू में रेखा ने ये खुलासा किया था कि उन्हें कभी एक्ट्रेस नहीं बनना था. जब हिंदी फिल्म के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था थो उन्होंने उस वक्त साफ साफ इंकार कर दिया था. लेकिन ये किस्मत ही थी कि उन्हें हिंदी ना आते हुए भी हिंदी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया. उस वक्त वो बिल्कुल भी हिंदी बोलना नहीं जानती थीं और ना ही उन्हें बॉलीवुड में एक्टिंग करना था.