रूस से आर्थिक संबंध पर भारत की दो टूक- हमारे रिश्ते बेहद खुले हैं, राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं
ABP News
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम रूस के साथ अपने संबंधों को लेकर बहुत खुले हैं. हमारी कार्रवाइयों को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग 40 से ज्यादा दिनों से जारी है. दोनों देशों के बीच इस युद्ध में रूस के साथ आर्थिक संबंधों को लेकर अमेरिका ने भारत की आलोचना की थी. अब इस बीच, विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसपर प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम रूस के साथ अपने संबंधों को लेकर बहुत खुले हैं. हमारी कार्रवाइयों को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए.
अरिंदम बागची ने कहा कि हमने रूस के साथ आर्थिक संबंध स्थापित किए हैं, हमारा ध्यान वर्तमान परिस्थितियों में इन स्थापित आर्थिक संबंधों को स्थिर करने पर है. हमारी कार्रवाइयों को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम रूस के साथ अपने रिश्तों को लेकर बेहद खुले हैं. यह देखने के लिए चर्चा चल रही है कि मौजूदा परिस्थितियों में किस तरह का भुगतान तंत्र कारगर हो सकता है.