रूस: संसदीय चुनावों का आज आखिरी दिन, दो अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस से ही डाला वोट, जानें कैसे हुआ ये
ABP News
रूस के अंतरिक्ष यात्री ओलेग नोवित्स्की और प्योत्र दुबोव ने संसदीय चुनाव में स्पेस से ही वोट डाला और ये अपने आप में एक अहम घटना है, जानिए कैसे ये वोटिंग का अनोखा तरीका संभव हो पाया है.
रूस में 17 सितंबर से शुरू हुए तीन दिनों का संसदीय चुनाव चल रहा है. आज चुनाव के आखिरी दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद दो एस्ट्रोनॉट्स ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने अंतरिक्ष से ही अपने पंसदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की है. मतदान में हिस्सा लेनेवालों में रूस के अंतरिक्ष यात्री ओलेग नोवित्स्की और प्योत्र दुबोव ने शामिल रहे. दोनों ने शुक्रवार को ऑनलाइन वोटिंग में भागीदारी की. उसकी जानकारी अंतरिक्ष एजेंसी Roscosmos ने वीडियो अपलोड कर दी है.
रूस में संसदीय चुनाव का आज आखिरी दिन
More Related News