रूस-यूक्रेन संघर्ष: रूस पर प्रतिबंध लगाकर क्या उसे रोका जा सकेगा -दुनिया जहान
BBC
रूस पहला ऐसा देश नहीं जिस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं. इससे पहले क्यूबा, इराक़, दक्षिण अफ्रीका और उत्तर कोरिया पर भी प्रतिबंध लगे हैं. लेकिन पाबंदियों से क्या उनके रास्ते बदले?
24 फरवरी 2022 - रूस के सरकारी टेलीविज़न पर सवेरे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक संदेश प्रसारित किया गया. पुतिन ने कहा पड़ोसी यूक्रेन के ख़िलाफ़ 'विशेष सैन्य अभियान' के सिवा उनके पास कोई और विकल्प नहीं.
इसके कुछ घंटों बाद रूसी सेना ने पूर्व, पश्चिम और दक्षिण की तरफ से यूक्रेन पर हमला बोल दिया. सोवियत संघ का हिस्सा रहा यूक्रेन यूरोप पर दूसरा सबसे बड़ा देश है.
रूस के हमले से अंतरराष्ट्रीय समुदाय हरकत में आया, संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा समेत कई देशों ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए.
लेकिन रूस पहला ऐसा देश नहीं जिस पर आर्थिक पाबंदियां लगाई गई हैं. इससे पहले क्यूबा, इराक़, दक्षिण अफ्रीका और उत्तर कोरिया पर भी इस तरह दबाव बनाया गया था.
तो इस सप्ताह हम सवाल कर रहे हैं कि क्या आर्थिक प्रतिबंध रूस पर लगाम लगाने में कारगर साबित होंगे. और फिर, अब तक जिन देशों पर प्रतिबंध लगे, क्या उनमें कोई बदलाव दिखा.