रूस यूक्रेन संकट: पीएम मोदी गेहूं निर्यातकों से 'आपदा में अवसर' तलाशने की बात क्यों कर रहे हैं?
BBC
रूस यूक्रेन के बीच चल रही जंग का असर अब गेहूं के बाज़ार पर भी पड़ रहा है. ये दोनों देश दुनिया भर में तीस फ़ीसदी गेहूं निर्यात करता है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का ये दूसरा हफ़्ता है.
अमेरिका और दूसरे यूरोपीय देशों की तरफ़ से लगाए गए प्रतिबंधों के बीच, तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं.
भारत सरकार भी अपने तेल और गैस का बिल कम करने के लिए अलग-अलग प्रयासों में जुटी है.
लेकिन आपदा की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने गेहूं के निर्यातकों से ख़ास अपील की है.
मंगलवार को बजट से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "इन दिनों दुनिया में भारत के गेहूं की तरफ़ आकर्षण बढ़ने की ख़बरें आ रही हैं. क्या हमारे गेहूं के निर्यातकों का ध्यान इस तरफ़ है? भारत के फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन का ध्यान इस तरफ़ है क्या?"
More Related News