रूस-यूक्रेन संकट पर बोले जयशंकर, कहा- 'भारत UNSC के अन्य मेंबर्स के साथ मिलकर रूस से कर सकता है बात'
ABP News
रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद पर भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने भी अपना पक्ष रखा है. उन्होंने इस मामले में भारत की चुप्पी पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया. जयशंकर अभी फ्रांस में हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद और अब बने युद्ध के हालात ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. एक तरफ जहां कई देश यूक्रेन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं तो कई देश रूस का साथ दे रहे हैं. वहीं कई देश ऐसे भी हैं जो तटस्थ बने हुए हैं. भारत भी इन्हीं देशों में से एक है जो तटस्थ है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी बैठक में भी इसी रुख को अपनाते हुए कहा था कि इस विवाद का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत करके निकालने की जरूरत है. अब इस मुद्दे पर भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने भी अपना पक्ष रखा है.
मौजूदा हालात 30 साल का परिणाम
More Related News