![रूस-यूक्रेन संकट के दौर में क्या होगा नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन का भविष्य](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/167B4/production/_123048029_gettyimages-1234446432.jpg)
रूस-यूक्रेन संकट के दौर में क्या होगा नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन का भविष्य
BBC
क़रीब 1,200 किलोमीटर लंबी यह गैस पाइपलाइन परियोजना बाल्टिक सागर से होकर पश्चिमी रूस से उत्तर-पूर्वी जर्मनी तक जाती है.
नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन के बारे में अमेरिका की ताज़ा चेतावनी के बाद यह परियोजना एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई है.
अमेरिका ने संकेत दिया कि रूस और जर्मनी के बीच की यह परियोजना अब आगे नहीं बढ़ेगी.
वहीं, बर्लिन में अधिकारियों ने कहा है कि यदि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो इस परियोजना पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
यूक्रेन पर रूस के हो सकने वाले हमलों को रोकने के लिए पश्चिमी देश कोशिश कर रहे हैं.
ऐसे में क़रीब 11 अरब डॉलर की यह परियोजना सौदेबाज़ी का प्रमुख हथियार बन गई है. आख़िर यह परियोजना है क्या और यह कितना अहम है?
More Related News