
रूस-यूक्रेन संकट: कीएव में कैसी गुज़री क़हर की रात
BBC
रूस ने पूरी ताक़त से यूक्रेन की राजधानी कीएव पर हमला किया है. यूक्रेन का कहना है कि उसकी सेना उसे रोकने में कामयाब रही है.
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएव पर ज़बरदस्त हमला किया है लेकिन उसे वहां भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने रूसी सेना के कई हमलों को नाकाम किया है.
यूक्रेन की सेना ने शनिवार सुबह किए एक फ़ेसबुक पोस्ट में दावा किया है कि उसने शहर के एक मुख्य मार्ग पर रूस की सेना को आगे बढ़ने से रोक दिया.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक दिन पहले ही कहा था कि रूस राजधानी कीएव पर बड़ा हमला करने की कोशिश करेगा.
कीएव प्रशासन ने भी शहर की सड़कों पर लड़ाई छिड़ने की पुष्टि की है और लोगों को घरों के भीतर ही रहने की सलाह दी है. इंटरफेक्स यूक्रेन की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वो बंकरों में शरण लिए रहें और घरों की खिड़कियों और बालकनी से दूर रहें.
वहीं नेशनल सिक्योरिटी एंड डिफेंस काउंसिल के सेक्रेटरी ओलेक्सी दानिलोव ने कहा है कि स्थिति यूक्रेन की सेना के नियंत्रण में है.