
रूस-यूक्रेन युद्ध: 'रूसी सैनिकों ने मेरा रेप किया और मेरे पति को मार दिया'
BBC
कीएव और उसके आसपास के इलाके से रूसी सेना लौट चुकी है लेकिन अब ऐसे मामले आ रहे हैं जिनमें महिलाओं के साथ कथित रूप से बंदूक की नोक पर बलात्कार किया गया.
रूस की सेना अब यूक्रेन की राजधानी कीएव से निकल चुकी है. लेकिन अपने पीछे वह ऐसी ज़िंदगियां छोड़कर गयी है जो शायद कभी भी इस सदमे से बाहर न निकल पाए. बीबीसी की टीम ने ऐसी कई महिलाओं की आपबीती सुनी है. और ऐसे साक्ष्य मिले हैं जो बताते हैं कि यूक्रेन की महिलाओं का रूसी सैनिकों ने बलात्कार किया था.
चेतावनी: इस रिपोर्ट में यौन हिंसा से जुड़ी विचलित करने वाली जानकारी है.
कीएव से पश्चिम दिशा में 70 किलोमीटर दूर स्थित एक शांत ग्रामीण इलाके में हमारी मुलाक़ात 50 वर्षीय एना से हुई. उनकी पहचान को सुरक्षित रखने के लिए उनका नाम बदला गया है.
एना ने हमें बताया कि बीती 7 मार्च को वह अपने पति के साथ घर पर थीं जब विदेशी सैनिक उनके घर में दाखिल हो गए.
यूक्रेन की लड़ाई में रूस को अपने सैकड़ों टैंक क्यों गँवाने पड़े