
रूस-यूक्रेन युद्ध: रूसी विदेश मंत्री बोले- तीसरा विश्व युद्ध विनाशकारी परमाणु युद्ध होगा
The Wire
रूसी सेनाओं ने यूक्रेन के शहरी इलाकों पर निशाना साधा है, जहां कीव के टीवी टावर और यूक्रेन में यहूदी नरसंहार के मुख्य स्मारक समेत अन्य असैन्य स्थलों को निशाना बनाते हुए हमले किए गए हैं. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि पुतिन जैसे ‘तानाशाह’ दूसरे देश पर आक्रमण की क़ीमत चुकाएंगे. वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीयों से तत्काल खारकीव छोड़ने को कहा है.
कीव/वॉशिंगटन/मास्को/नई दिल्ली/बीजिंग/ब्रसेल्स: रूसी बलों ने बुधवार को यूक्रेन के घनी आबादी वाले शहरी इलाकों पर हमले तेज किए जिसकी यूक्रेन के राष्ट्रपति ने निंदा की, वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी कि अगर रूसी नेता को हमलों की कीमत अदा करनी होगी.
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के मध्य स्थित एक मुख्य चौराहे और कीव के मुख्य टीवी टावर पर बमबारी को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ‘आतंक’ करार दिया.
जेलेंस्की ने खारकीव में ‘फ्रीडम स्क्वेयर’ पर रक्तपात के बाद कहा, ‘कोई इसे नहीं भूलेगा. इसे कोई माफ नहीं करेगा.’
खारकीव में हमले बुधवार को भी जारी रहे और इस बीच रूस ने कहा कि वह शाम को यूक्रेन के साथ वार्ता के लिए तैयार है. यूक्रेन की सरकारी आपात सेवा ने कहा कि क्षेत्रीय पुलिस और खुफिया विभाग के मुख्यालय पर रूस के हमले में तीन लोग घायल हो गए.