
रूस-यूक्रेन युद्ध: रासायनिक हथियार क्या होते हैं और क्या रूस उनका इस्तेमाल कर सकता है?
BBC
रासायनिक हथियार, जैविक हथियार और डर्टी बम क्या होते हैं. अब तक इनका कहां-कहां इस्तेमाल हो चुका है.
यूक्रेन पर रासायनिक हथियार विकसित करने का आरोप लगाने के बाद रूस ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद बैठक की बुलाई.
यूक्रेन ने रूस के इस दावे का ये कहते हुए खंडन किया है कि ये रूसी फॉल्स फ्लैग अभियान का हिस्सा है. वहीं अमेरिका ने रूस के इस दावे को यूक्रेन के शहरों पर संभावित रासायनिक हमले को सही ठहराने के लिए बहाने की संज्ञा दी है.
यूक्रेन की सरकार के मुताबिक़, देश में ऐसे लैब मौजूद हैं जहां वैज्ञानिकों ने वैध ढंग से लोगों को कोविड-19 जैसी बीमारियों से बचाने के लिए काम किया है. लेकिन ऐसे समय जब यूक्रेन में युद्ध छिड़ा हुआ है तब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूक्रेन से कहा है कि वह अपनी लैब में मौजूद किसी तरह के ख़तरनाक पेथोजेन नष्ट करे.
लेकिन सवाल ये उठता है कि रासायनिक हथियार क्या होते हैं और वे जैविक हथियारों से कितने अलग हैं.