
रूस-यूक्रेन युद्ध: पुतिन ने गैस देना बंद किया तो यूरोप का क्या होगा? बीबीसी रियलिटी चेक
BBC
अमेरिका ने रूस से आयात किए जाने वाले तेल और गैस पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है. दूसरी तरफ़ ब्रिटेन ने भी कहा है कि वो रूसी तेल की खरीद आने वाले समय में बंद करेगा जबकि यूरोपीय संघ ने आयात में कटौती का फ़ैसला किया है.
अमेरिका ने रूस से आयात किए जाने वाले तेल और गैस पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है. दूसरी तरफ़ ब्रिटेन ने भी कहा है कि वो रूसी तेल की खरीद आने वाले समय में बंद करेगा जबकि यूरोपीय संघ ने आयात में कटौती का फ़ैसला किया है.
ये कदम रूस की ओर से जारी की गई उस चेतावनी के बाद उठाया गया है जिसमें रूसी सरकार ने कहा था कि अगर तेल के व्यापार पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो वह यूरोपीय देशों की गैस आपूर्ति बंद कर देगा.
यूक्रेन की ओर से कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की मांग उठने के बाद अमेरिका ने रूस से तेल, गैस और कोयला आयात पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है.
ब्रिटेन ने भी इस साल के अंत तक रूसी तेल से छुटकारा पाने का फ़ैसला किया है. और यूरोपीय संघ रूसी गैस आयात में दो तिहाई कटौती कर रहा है.