रूस-यूक्रेन युद्ध पर जर्मनी की हुंकार, कहा- पुतिन ने झूठ बोला, UN में दुनिया को कायम करनी चाहिए मिसाल
ABP News
जर्मन राजदूत ने रूस के खिलाफ गंभीर प्रतिबंधों की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि अमेरिका और पश्चिमी देशों द्वारा उठाये गये कदम वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप हैं.
भारत में जर्मनी के राजदूत वॉल्टर लिंडनर ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में भारत को संयुक्त राष्ट्र में अपने रुख में बदलाव करने की आशा जताई है. उन्होंने कहा कि विश्व को आज रात संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में बुद्धिमानी से मतदान करने और संयुक्त राष्ट्र में एक मिसाल कायम करने की आवश्यकता है.
लिंडनर ने आरोप लगाया कि पुतिन ने दुनिया से झूठ बोला है वह कहते रहें हैं कि वह केवल धमकी दे रहे हैं लेकिन उन्होंने एक देश के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. जर्मन राजदूत लिंडनर ने कहा कि पुतिन ने अपने देश को गंभीर वैश्विक प्रतिबंधों के साथ संकट में डाल दिया है.
More Related News