
रूस-यूक्रेन युद्ध: खारकीव में रूसी सेना ने रॉकेट से हमला किया, कई लोगों की मौत
The Wire
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि बातचीत शुरू होने पर वह रूस से तत्काल संघर्षविराम की मांग करेगा. वहीं, पश्चिमी देशों द्वारा रूस के विनिमय योग्य मुद्रा भंडार पर रोक लगाने के बाद रूसी मुद्रा में गिरावट आई है. साथ ही मॉस्को से लेकर साइबेरिया तक इस युद्ध के ख़िलाफ़ हज़ारों रूसी नागरिकों ने प्रदर्शन किया.
खारकीव/कीव/मॉस्को/वाशिंगटन/हेग/नई दिल्ली/विएना/जेनेवा: यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन हेराशचेंको ने बताया कि सोमवार सुबह यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी सेना के रॉकेट हमलों में दर्जनों लोग मारे गए.
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘खारकीव पर ग्रैड्स (रॉकेट) द्वारा बड़े पैमाने पर गोलीबारी की गई. दर्जनों की मौत और सैकड़ों घायल.’
अल जज़ीरा के अनुसार, हेराशचेंको हेराशेंको की टिप्पणी पर मॉस्को की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिली और न ही अल जज़ीरा स्वतंत्र रूप से इस दावे को सत्यापित कर सका.
हालांकि, अल जज़ीरा संवाददाता जोनाह हल ने पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव शहर से रिपोर्टिंग करते हुए बताया कि घनी आबादी वाले नागरिक क्षेत्रों पर घातक रूसी हमलों की खबरें परेशान करने वाली हैं.