![रूस-यूक्रेन युद्ध: क्या युद्ध अपराधों के लिए पुतिन पर चल सकता है केस?– दुनिया जहान](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1603/production/_124053650_gettyimages-1238803793.jpg)
रूस-यूक्रेन युद्ध: क्या युद्ध अपराधों के लिए पुतिन पर चल सकता है केस?– दुनिया जहान
BBC
दो दर्जन से अधिक देशों ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट से गुज़ारिश की है कि वो यूक्रेन में रूसी सेना के कथित युद्ध अपराधों की जांच करे.
25 मार्च 2022, रूस-यूक्रेन युद्ध को क़रीब एक महीना हो चुका था. यूक्रेन से जान बचाकर आए शरणार्थियों और अमेरिकी सैनिकों से मुलाक़ात करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड पहुंचे.
पोलैंड के ज़ेशूफ़ में उन्होंने वही बात दोहराई जो दो दिन पहले अमेरिकी प्रशासन ने कहा था. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के मारियुपोल में युद्ध अपराध करने का आरोप लगाया. क़रीब दो सप्ताह पहले भी बाइडन ने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में कहा था कि वो पुतिन को युद्ध अपराधी मानते हैं.
कुछ इसी वक़्त नीदरलैंड्स के द हेग में 38 देशों के प्रतिनिधियों की मुलाक़ात हुई. इन देशों ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट से रूस के ख़िलाफ़ कथित युद्ध अपराधों की जांच करने की गुज़ारिश की.
तो दुनिया जहान में इस सप्ताह पड़ताल इस बात की कि क्या यूक्रेन में कथित युद्ध अपराधों के लिए व्लादिमीर पुतिन को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में खड़ा किया जा सकता है.