![रूस-यूक्रेन युद्ध का तीसरा सप्ताह: सायरन की आवाज़ें, रॉकेट और मिसाइल हमले- तस्वीरें](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1050B/production/_123672866_20190929063l.jpg)
रूस-यूक्रेन युद्ध का तीसरा सप्ताह: सायरन की आवाज़ें, रॉकेट और मिसाइल हमले- तस्वीरें
BBC
रूस का कहना है कि वो यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है, लेकिन यूक्रेन का दावा है कि रूस रिहाइशी इलाक़ों पर हमले कर रहा है.
रूस के हमले को तीन सप्ताह हो चुके हैं और नीचे दी गई तस्वीरें अब यूक्रेन में आम हो गई हैं.
देश भर में लोगों की सुबह अक्सर हवाई हमलों के डरावने सायरन और रॉकेट, मिसाइल हमलों के निशानों से भरे आसमानों के बीच होती है.
इसी तरह का एक दृश्य राजधानी कीएव के पूर्व में स्थित बैरीशिवका में देखने को मिला.
रूस भले ही यूक्रेन के शहरों की तरफ़ धीरे-धीरे बढ़ रहा है लेकिन उसकी ओर से भीषण गोलाबारी जारी है.
रूस कहता है कि वो सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है. नीचे तस्वीर में देश के मध्य में स्थित कलीनविका में एक स्टोरेज फैसिलिटी की हालत दिखती है.
More Related News