रूस यूक्रेन युद्ध का आज 58वां दिन, 9 मई को जंग हो सकती खत्म, सालाना विक्ट्री-डे के मौके पर पुतिन कर सकते हैं ऐलान
ABP News
Ukraine Russia War: रूस 9 मई को यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करते हुए निर्णायक विजय का ऐलान कर सकता है.
Ukraine Russia War: रूस यूक्रेन युद्ध का आज 58वां दिन है और अब ये जंग अगले कुछ दिनों में खत्म हो सकती है. रूस 9 मई को युद्ध के खत्म करते हुए निर्णायक विजय का ऐलान कर सकता है. दरअसल, रूस मई की 9 तारीक को सालाना विक्ट्री-डे के तौर पर मनाता है और इस दिन राष्ट्रपति पुतिन देश के लोगों को संबोधित करते हैं. माना जा रहा है कि इस साल पुतिन अपने संबोधन में डॉनबास में मिली सफलता को यूक्रेन पर निर्णायक विजय का ऐलान कर सकते हैं.
बता दें, रूस यूक्रेन युद्ध में यूक्रनी सेना ने रूसी सेना का डट कर सामना किया है. बीते दिन, यूक्रेन ने दावा करते हुए कहा कि खारकीव में रूसी विमान को मार गिराया है तो वहीं रूसी सेना ने यूक्रेन के मारियुपोल पर कब्जे की बात की है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने खुद मारियुपोल पर जीत की घोषणा की है.