रूस यूक्रेन युद्ध का आज 57वां दिन, मारियूपोल पर होगा अगले 24 घंटे में रूस का कब्जा, जेलेंस्की ने उठाया ये कदम
ABP News
रूस यूक्रेन युद्ध का आज 57वां दिन है और ये जंग अब भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ब्रिटेश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तुलना मगरमच्छ से कर दी है.
रूस यूक्रेन युद्ध का आज 57वां दिन है और ये जंग अब भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. रूस अपनी ताकत दिखाते हुए हर दिन अपना हमला यूक्रेन पर तेज करता जा रहा है तो वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की किसी भी तरह झुकने को तैयार नहीं है. वहीं, इस बीच दावा किया जा रहा है कि अगले 24 घंटे में यूक्रेन के शहर मारियूपोल पर रूस कब्जा कर लेगा.
दरअसल, रूसी सेना दावा कर रही है कि अगले 24 घंटे में यूक्रेन के शहर मारियूपोल पर कब्जा कर लिया जाएगा. यूक्रेनी सेना कमांडर ने कहा कि, हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे और सरेंडर नहीं करेंगे. इसी कड़ी में जेलेंस्की ने एलान करते हुए कहा कि वो सभी रूसी कैदियों को रिहा कर देगी और इसके बदले रूस मारियूपोल में सभी यूक्रेनी नागरिकों और सैनिकों को सुरक्षित निकलने देगा.