रूस-यूक्रेन युद्धः नोवैं दिन क्या-क्या हुआ, बीबीसी संवाददाताओं ने क्या देखा?
BBC
यूक्रेन-रूस युद्ध के नौवें दिन की शुरुआत यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर हमले से हुई.
यूक्रेन-रूस युद्ध के नौवें दिन की शुरुआत यूक्रेन के ज़ापोरज़िया में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर हमले से हुई.
बीती रात ज़ापोरज़िया परमाणु संयंत्र के 6 रिएक्टरों में से एक के पास विस्फोटक गिरा जिससे आग लग गई. बाद में आग को बुझा दिया गया.
शुरुआत में रेडिएशन फ़ैलने का ख़ौफ छा गया और पश्चिमी देशों ने रूस की कड़ी आलोचना की. लेकिन बाद में वैश्विक परमाणु नियामक संस्था ने कहा कि प्लांट के किसी रिएक्टर को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है और किसी तरह का रेडिएशन नहीं हुआ है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस पर 'परमाणु आतंकवाद' का आरोप लगाया.
वहीं ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ऐसी लापरवाह कार्रवाई समूचे यूरोप को ख़तरे में डाल सकती है.
More Related News