रूस यूक्रेन बॉर्डर पर टैंक क्यों खड़े कर रहा है, क्या है उसका इरादा
BBC
हाल के दिनों में रूसी टैंक फिर से पश्चिमी यूक्रेन की तरफ़ बढ़ रहे हैं और इसके मद्देनज़र अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसियां गंभीर चेतावनियां दे रही हैं. यहां तक कहा जा रहा है कि संघर्ष सीमा पार तक पहुंच सकता है.
जब बीते साल अप्रैल में रूस ने ये चाहा कि उसकी गतिविधियां अमेरिका की नज़र में आए तो उसने यूक्रेन की सीमा की तरफ़ टैंक भेज दिए.
रूस की ताक़त का ये प्रदर्शन काम कर गया. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पुतिन से फ़ोन पर बात की और फिर जून में जेनेवा में पुतिन और बाइडन के बीच मुलाक़ात भी हो गई.
उस मुलाक़ात में यूक्रेन को लेकर दोनों नेताओं के बीच जो भी सहमति बनी हो, लेकिन इस दौरान कुछ तो ऐसा हुआ, जहां गड़बड़ हो गई है.
हाल के दिनों में रूसी टैंक फिर से पश्चिमी यूक्रेन की तरफ़ बढ़ रहे हैं और इसके मद्देनज़र अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसियां गंभीर चेतावनियां दे रही हैं. यहां तक कहा जा रहा है कि संघर्ष सीमा पार तक पहुंच सकता है.
रूस यूक्रेन में अलगाववादी ताक़तों का समर्थन तो करता है लेकिन उनकी मदद करने से इनकार करता रहा है. रूस ऐसी चिंताओं को पश्चिमी देशों का पागलपन कहकर ख़ारिज करता है. बहुत से रक्षा विश्लेषक भी ये मानते हैं कि रूस के सीमा पार करने और संघर्ष को बेतहाशा बढ़ा देने के पीछे कोई ठोस कारण नहीं है.