
रूस-यूक्रेन की जंग में अमन के लिए पीएम मोदी की सुनेंगे पुतिन?
BBC
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से फ़ोन पर बात की और कहा है कि दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के शांति प्रयासों में योगदान के लिए भारत तैयार है. आख़िर भारत की इस पेशकश के क्या मायने हैं?
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने दोनों पक्षों से फ़ोन पर बात की है.
रूसी हमले के पहले ही दिन, 24 फ़रवरी को पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात की. पीएम मोदी से इस विवाद में हस्तक्षेप की ग़ुजारिश ख़ुद भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने की थी.
हमले के दो दिन बाद 26 फ़रवरी को पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से बात की.
ये बातचीत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के ख़िलाफ़ लाए गए निंदा प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद हुई. भारत ने इस वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.