
रूस में बनी वैक्सीन स्पूतनिक-V और कोविशील्ड का ‘कॉकटेल खुराक’ ज्यादा असरदार और सुरक्षित
ABP News
रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एस्ट्राजेनेका के कोरोना वायरस टीके और देश में विकसित एकल खुराक वाले स्पूतनिक-V टीके के मिश्रण के परीक्षण को मंजूरी दे दी है.
इन दिनों दो अलग कंपनियों की वैक्सीन को मिलाकर तैयार किए जाने वाले ‘कॉकटेल’ डोज को लेकर दुनियाभर में खासी चर्चा है. ऐसे में कोविड-19 से डर रहे लोगों के लिए यह राहत की खबर है. स्पूतनिक वैक्सीन-V तैयार करने वाले रशियन डायरेक्टर इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने शुक्रवार को यह ऐलान किया है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनिका की कोविशील्ड और स्पूतनिक-V वैक्सीन को मिलाकर बनाए गए 'कॉकटेल' में कोई साइड इफैक्ट्स नहीं पाया गया और यह पूरी तरह से सुरक्षित है. आरडीआईएफ ने जारी अपने एक बयान में कहा- कोविशील्ड वैक्सीन में स्पूतनिक लाइट वैक्सीन का ह्यूमन एडिनोवायरस सीरोटाइप 26 मिलाया गया. इसके साथ ही इस, वैक्सीन कॉकटेल में ह्यूमन एडेनोवायरस सीरोटाइप 5 को दूसरे घटक के रूप में मिलाया गया. इन दोनों वैक्सीन को मिलाकर तैयार किए गए कॉकटेल को कोरोना के खिलाफ ज्यादा प्रभावी और ज्यादा दिनों तक असरदार होने का दावा किया जा रहा है.More Related News