
रूस में पुलिस अधिकारी की आलीशान हवेली पर छापा, रिश्वत कांड की जांच के दौरान मिले सोने के टॉयलेट और किचन
ABP News
रूस में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की विशाल हवेली में सोने का टॉयलेट और विलास के दूसरे सामान का खुलासा हुआ. आरोप है कि भ्रष्ट ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के गैंग ने फर्जी लाइसेंस जारी करने के लिए रिश्वत ली.
रूस में रिश्वत कांड की जांच करने गए अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए जब पुलिस अधिकारी की विशाल हवेली में सोने का टॉयलेट और विलास के दूसरे सामान मिले. स्टावरोपोल इलाके में ट्रैफिक पुलिस प्रमुख पर कारोबार के लिए फर्जी लाइसेंस जारी करने का आरोप है. बताया जाता है कि 35 अधिकारियों के साथ 45 वर्षीय पुलिस अधिकारी माफिया गैंग चला रहा था. भ्रष्टाचार का मामला सामना आने के बाद उसे नौकरी से हटा दिया गया है. रूस में रिश्वत कांड की जांच करने गए अधिकारी हैरानMore Related News