!['रूस में पुतिन को सत्ता से हटाने की हो रही तैयारी'- मिलिट्री इंटेलिजेंस के हवाले से यूक्रेनी मीडिया का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/911aa881ef0f7c79903cd9563c8ebbfd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
'रूस में पुतिन को सत्ता से हटाने की हो रही तैयारी'- मिलिट्री इंटेलिजेंस के हवाले से यूक्रेनी मीडिया का दावा
ABP News
द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक यूक्रेन की मिलिट्री इंटेलिजेंस का दावा है कि एफएसबी सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख अलेक्सांद्र बोर्तनिकोव को कथित तौर पर पुतिन का उत्तराधिकारी माना जा रहा है.
Russia-Ukraine War: यूक्रेन की मिलिट्री इंटेलिजेंस का दावा है कि रूस के कुलीन वर्ग ने पश्चिमी देशों के साथ आर्थिक संबंध बहाल करने के लिए पुतिन को उखाड़ फेंकने की योजना बनाई है. द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक यूक्रेन की मिलिट्री इंटेलिजेंस का दावा है कि एफएसबी सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख अलेक्सांद्र बोर्तनिकोव को कथित तौर पर पुतिन का उत्तराधिकारी माना जा रहा है.
इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि इस जंग में रूस के अभी तक 14,700 सैनिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि 20 मार्च तक शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 14,700 रूसी सैनिक मारे गए हैं. इसके अलावा यूक्रेन की सेना ने विभिन्न प्रकार के 1,487 बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया है.