
रूस में कचरे के पहाड़ों पर तैयार हो रहे पार्क
BBC
राजधानी मॉस्को और नज़दीकी इलाक़ों से कई टन कचरा आता है. 50 साल में कूड़े के कई पहाड़ बन गए हैं. इस समस्या से निपटने का अनोखा तरीक़ा निकाला गया है.
रूस की राजधानी मॉस्को में अब कचरे के ढेर की जगह पार्क दिखेंगे. मॉस्को और नज़दीकी इलाक़ों से यहां कई टन कचरा आता है. 50 साल में यहां कूड़े के कई पहाड़ बन गए हैं. इस समस्या से निपटने का अनोखा तरीक़ा निकाला गया है. अब इन कचरे के पहाड़ों को समतल कर पार्क बनाए जा रहे हैं पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए कचरे के ढेर के आस-पास दीवार बनाना काफ़ी नहीं होगा. यहां ज़मीन सुधार के लिए कई कदम उठाने होंगे विशेषज्ञों के मुताबिक़, यूरोप में कचरे से निकले पानी को पीने लायक बना दिया जाता है. जल्द ही मॉस्को में भी ऐसा किया जाएगा पांच साल में कचरे के ढेर की जगह पार्क या स्की रिजॉट होगा. जिससे साफ़ वातावरण और बेहतर इको-सिस्टम मिलेगा. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News