
रूस में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, टीकाकरण की रफ्तार धीमी बन रही बड़ा कारण
ABP News
रूस की सरकार के मुताबिक टीकाकरण की रफ्तार धीमी होने की वजह से रूस में फिर कोरोना मामलों में बड़ी तेजी से वृद्धि हो रही है. रूस की 14.6 करोड़ आबादी में से करीब 29% आबादी का टीकाकरण पूरा हो चुका है.
नई दिल्ली: दुनिया के कुछ देशों ने जहां कोरोना के मामलों पर लगभग जीत हासिल कर ली है वहीं कई देश अभी ऐसे है जहां कोरोना मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. अमेरिका के बाद अब रूस में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में रूस में कोरोना से एक हजार लोगों की मौत हो गई.
वहीं तैंतीस हजार दो सौ आठ नए मामले सामने आए है. रूस की सरकार के मुताबिक टीकाकरण की रफ्तार धीमी होने की वजह से रूस में फिर कोरोना मामलों में बड़ी तेजी से वृद्धि हो रही है. रूस में इस सप्ताह तकस14.6 करोड़ आबादी में से करीब 29% आबादी (करीब 4.3 करोड़) का टीकाकरण पूरा हुआ है.