रूस में आज से शुरू होंगे 'इंटरनेशल आर्मी-गेम्स', भारतीय सेना के 101 सदस्यों की टुकड़ी लेगी हिस्सा
ABP News
रूस में आज से इंटरनेशनल आर्मी-गेम्स शुरु हो रहे हैं. यह 4 सितंबह तक चलेंगे. सैन्य-खेलों में भारतीय सेना की 101 सदस्य-दल की एक टुकड़ी अलग-अलग प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी.
मॉस्कोः रूस में इंटरनेशनल आर्मी-गेम्स आज से शुरु हो रहे हैं जो 4 सितंबह तक चलेंगे. भारतीय सेना की 101 सदस्य-दल की एक टुकड़ी सैन्य-खेलों की अलग-अलग प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. इन प्रतियोगिताओं में उच्च पर्वतीय क्षेत्र, बर्फ़ के बीच सैन्य कार्रवाई, स्नाइपर फायरिंग, बाधायुक्त मार्ग में कॉम्बैट इंजीनियरिंग कौशल, आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता (एएसएमसी), एल्ब्रस रिंग, पोलर स्टार इत्यादि गेम्स शामिल हैं. इसके अलावा सेना का दल ओपन वाटर और फाल्कन हंटिंग गेम्स के लिए दो पर्यवेक्षकों (दोनों खेलों में एक-एक) का भी योगदान देगा, जिसमें भाग लेने वाली टीमों द्वारा पोंटून ब्रिज बिछाने और यूएवी-ऑपरेशन का प्रदर्शन किया जाएगा. स्क्रीनिंग के तीन स्तरों के बाद ही को सेना के विभिन्न अंगों में से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना गया है.More Related News