
रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर चीन को है किस बात का डर? रूस से दोस्ती के बीच किस चीज से बचना चाहता है ड्रैगन
ABP News
निवेशकों के बीच चिंता बढ़ रही है कि चीनी कंपनियों को अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि रूस ने चीन से सैन्य और वित्तीय सहायता का अनुरोध किया था.
रूस और यूक्रेन में जंग जारी है. चीन और रूस के बीच दोस्ती भी किसी से छिपी नहीं है. चीन का झुकाव रूस की तरफ बढ़ता जा रहा है. जंग के बीच चीन अमेरिकी प्रतिबंधों से बचना चाहता है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन संकट के पक्ष में नहीं है और न ही वो चाहता है कि अमेरिकी प्रतिबंधों से चीन प्रभावित हो. वांग ने सोमवार को स्पेन के समकक्ष जोस मैनुअल अल्बारेस के साथ यूक्रेन में युद्ध पर चर्चा करने के लिए एक फोन कॉल में कहा कि चीन को अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करने का अधिकार है. निवेशकों के बीच चिंता बढ़ रही है कि चीनी कंपनियों को अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि रूस ने चीन से सैन्य और वित्तीय सहायता का अनुरोध किया था.
प्रतिबंधों से बचना चाहता है चीन