रूस ने यूक्रेन पर दागी हाइपरसोनिक मिसाइल, क्या है दुनिया के लिए संदेश?
BBC
ये पहली बार है जब रूस किसी युद्ध में इन मिसाइलों का उपयोग कर रहा है, जिसे किंज़ल बैलेस्टिक मिसाइल के नाम से जाना जाता है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि रूस की सेना ने पश्चिमी यूक्रेन में हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है, जिसने यूक्रेन के बड़े भूमिगत हथियार डिपो को नष्ट कर दिया.
ये पहली बार है जब रूस किसी युद्ध में इन मिसाइलों का उपयोग कर रहा है, जिसे किंज़ल बैलेस्टिक मिसाइल के नाम से जाना जाता है. इन मिसाइलों को संभवतः मिग-31 की मदद से दागा गया है.
रूसी अधिकारियों का दावा है कि ये हाइपरसोनिक मिसाइल जिसे 'किंज़ल' के नाम से जाना जाता है, वह 6,000 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ़्तार से 2,000 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य को मार सकने में सक्षम है.
कितना असरदार है हाइपरसोनिक मिसाइल
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन बार-बार हाइपरसोनिक मिसाइलों पर रूस के दांव का ज़िक्र करते रहे हैं, जिनकी रफ़्तार ध्वनि की गति से भी पांच गुना तेज़ है. ये रॉकेट 8 मीटर लंबे हैं और उच्च गतिशीलता से लैस हैं.