
रूस ने पश्चिमी देशों पर लगाया धमकाने का आरोप
BBC
रूस ने इस बात से इंकार किया है कि वो आक्रमण की तैयारी कर रहा है और पश्चिमी देशों पर नेटो के विस्तार के ज़रिए रूस को धमकाने का आरोप लगाया है.
रूस पिछले कुछ हफ़्तों से यूक्रेन की सीमा पर अपनी सेना और टैंकों की तैनाती बढ़ा रहा है जिसकी वजह से यूक्रेन, पोलैंड और लिथुआनिया अपने ऊपर आक्रमण के डर से पश्चिमी देशों से रूस के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों की मांग कर रहे हैं. इन देशों ने एक साझा बयान जारी करके रूस पर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाते हुए नेटो से ज़रूरी कदम उठाने की मांग की है. रूस ने इस बात से इंकार किया है कि वो आक्रमण की तैयारी कर रहा है और पश्चिमी देशों पर नेटो के विस्तार के ज़रिए रूस को धमकाने का आरोप लगाया है. बीबीसी के मॉस्को संवाददाता स्टीव रोज़नबर्ग की रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)